HDFC बैंक बिज़नेस लोन के ज़रिए, कारोबार को बढ़ाने के लिए लोन ले सकते हैं. इसके लिए, अलग-अलग तरह के बिज़नेस लोन उपलब्ध हैं
HDFC बैंक के बिज़नेस लोन की खास बातें
- बिज़नेस लोन की ब्याज़ दर 10.75% से 22.50% सालाना तक होती है.
- मौजूदा बिज़नेस लोन का बैलेंस दूसरे लेंडर से ट्रांसफ़र कराने पर 15.75% सालाना से शुरू होती है.
- प्रोफ़ेशनल्स के लिए बिज़नेस लोन की ब्याज़ दर 11.01% से 14% सालाना तक होती है.
- स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लिए ब्याज़ दर 11.50% से 19.00% सालाना तक होती है.
- ज्वॉइंट लाइबलिटी समूहों (JLG) के लिए ब्याज़ दर 22% से 25% सालाना तक होती है.
- एमएसएमई लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत भी लोन लिया जा सकता है.
बिज़नेस लोन के लिए योग्यता
- कारोबार में कम से कम 40 लाख रुपये का टर्नओवर होना चाहिए.
- कारोबार में कम से कम 3 साल और कुल 5 साल का अनुभव होना चाहिए.
- पिछले 2 सालों से कारोबार में लाभ आ रहा हो.
- वार्षिक आय (ITR) में कम से कम 1.5 लाख रुपये सालाना की आय होनी चाहिए.
- आवेदक की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए.
एचडीएफसी (HDFC) बिज़नेस लोन ब्याज दर
नोट: 19 फरवरी, 2024 को निर्धारित ब्याज दरें
ज़रूरी दस्तावेज
- पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस – कोई भी एक
- पता प्रमाण: पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड – कोई भी एक
- व्यक्ति, कंपनी या फर्म का पैन कार्ड
- पिछले 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टटेमेंट
- आय की गणना के साथ हाल ही का आयकर रिटर्न; पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट – सीए सर्टिफाइड / ऑडिटेड
- बिज़नेस एड्रेस, विंटेज और इस्टैब्लिशमेंट प्रूफ
- निरंतरता का प्रमाण (आईटीआर/ट्रेड लाइसेंस/इस्टैब्लिशमेंट/सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट)
अतिरिक्त ज़रूरी दस्तावेज
- सोल प्रोपराइटरशिप डिक्लेरेशन या पार्टनरशिप डीड की सर्टिफाइड कॉपी
- मेमोरेंडम एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन की सर्टिफाइड ट्रू कॉपी (डायरेक्टर द्वारा प्रमाणित)
- ऑरिजिनल बोर्ड रिजॉल्यूशन डॉक्यूमेंट



No comments:
Post a Comment